Title 2

कौन बनेगा करोड़पति 15 की पहली कंटेस्टेंट बनीं सुष्मिता।

इस सीजन के पहले एपिसोड में हॉटसीट पर वायुसेना अधिकारी सुष्मिता सहाय बैठीं। 

बिग बी ने सुष्मिता से पहला सवाल पूछा जो कि एक तस्वीर पर आधारित था, इस सवाल का सही जवाब देते हुए सुष्मिता ने 1000 रुपये जीत लिए। 

अमिताभ बच्चन ने उनसे पूछा कि वह इन पैसों का क्या करेंगी, इस पर सुष्मिता ने बताया कि वह नॉर्दन लाइट्स देखने का सपना पूरा करेंगी। 

बाद बिग बी ने सुष्मिता से 12,50, 000 रुपये का सवाल पूछा, इस सवाल का जवाब देने में सुष्मिता को परेशानी हुई।  

ऑडियंस पोल का इस्तेमाल करते हुए जवाब दिया, इस के साथ उन्होनें 12, 50, 000 की रकम भी अपने नाम कर ली। 

बिग बी ने 25, 000, 00 रुपये का सवाल पूछा जिसे देने में सुष्मिता फेल गईं।  

सुष्मिता ने फिर शो छोड़ने का ऑप्शन ज्यादा बेहतर समझा।